Sachin Tendulkar gives big statement on Steve Smith-Jofra Archer clash| वनइंडिया हिंदी

2019-08-25 76

Indian Batting legend Sachin Tendulkar flagged of Mumbai Half Marathon on Sunday. A record 20 thousand participants took part in this marathon which included a lot of women as well. Sachin is Brand Ambassador of Mumbai Half Marathon. This is one of the top marathons of the country in which participants wait for whole year to take part in it. Sachin also talked about measures to improve the interest in Test cricket during the event.

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन में रिकॉर्ड 20000 धावकों ने हिस्सा लिया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाऐं भी शामिल रहीं। सचिन इस हाफ मैराथन के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। आपको बता दें मुंबई हाफ मैराथन देश की प्रतिष्ठित मैराथनों में से एक मानी जाती हैं। इसमें भाग लेने के लिए धावक पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते हैं। सचिन ने मीडिया से आगे बातचीत करते हुए टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने को भी सुझाव दिया। सचिन तेंदुलकर ने रविवार को कहा कि अगर टेस्ट क्रिकेट अच्छी पिचों पर खेला जाये तो यह काफी मनोरंजक हो सकता है।

#SachinTendulkar #SteveSmith #JofraArcher

Free Traffic Exchange